Two Line Best Shayari Collection In Hindi For WhatsApp Status

Two Line Hindi Shayari For WhatsApp Sataus, Best Collection Of WhatsApp Status Shayari In Hindi, Good Collection Of Whatsapp Status Shayari, 


Two Line Hindi Shayari For WhatsApp Status



~ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है., उसी से होता है जो किसी और का ..होता है ....."


तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी.. और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गयाहूँ..!



दिल का मंदिर बड़ा वीरान नज़र आता है, सोचता हूँ तेरी तस्वीर लगा कर देखूँ….



~जाते वक्त उसने मुजसे अजीब सी बात कही " तुम जिंदगी हो मेरी, और मुझे मेरी जिंदगी से नफरत है " . .



सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है, तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ...1


“रिश्ता” दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, “नाराजगी” शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं! 


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ ! 


इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है न, सरे खिलौने छोड़ कर जज़्बातों से खेलते हैं.



दोस्तों के साथ जीने का एक मौका दे ऐ खुदा, तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे


काम ऐसा करो की नाम हो जाये, या फिर, नाम ऐसा करो की सुनते हे काम हो जाये


तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले.. जो हर बात पे कहते हैं की तुम्हे छोड़ेंगे नहीं.. !!


Main Mar Jaon Tu Mere Seene Se Dil Nikal Leina 
DOST Khain Matti Mein Na Mill Jaein Merey Dil Mein Rehny Waley..?


कौन कहता है की खूबसूरती… उम्र की मोहताज है …..
हमने आज भी पुराने पन्नो पर, नए अफसाने लिखे देखे है..


खतरा है इस दौर में, बुजदिलों से दिलेर को.
धोखे से काट लेते हैं ”कुत्ते” भी ”शेर” को…!


अब भी रोज तुम्हारे स्टेट्स पर एक नजर मार लेता हूं,
ये सोच कर शायद तुमने मेरे बारे में भी कुछ लिखा होगा...!!!


~कभी दिल टूटे तो बताना दोस्त…. थोडा वहूत “वेल्डिंग” हम भी जानते हैं


इन बिगड़े दिमागों में घनी खुशबू के लच्छे हैं। .....हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे हैं ॥


ना जाने वो .....वहम था सुरूर था  ख्याल था या फिर प्यार
किसी अहसास ने मेरे दिल को  छुआ तो था।


" मेरी आँखों में मत ढूंढा करो खुद को पता है ना......
दिल में रहते हो खुदा की तरह...............!



~ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है.,उसी से होता है जो किसी और का होता है.




!! सब कुछ लुटा दिया तेरी मोहब्बत में.....कमबख्त आँसू ही ऐसे है जो खत्म नहीं होते...!!



Suna hai wo gussey mein har chiz tod dete hain....
uff hamara toh dil bhi hai un k pas Khuda khair kare...


तेरी मजबूरियाँ भी होगी चलो मान लेते है.... मगर.... तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का...!!!


Aj chup huin toh pareshan kyon ho ?  ..tumhi toh khati thi...bhaut bolta hu mein....?



तुम तो कहते थे की कभी भूलोगे नहीं हमें..फिर ये हिचकियाँ आज बंद कैसे हो गयी ?


दिल भी आज मुझे ये कह कर डरा रहा है, ...करो याद उसे वरना मैं भी धडकना छोड़ दूंगा


Kaise na pyaar aata uspe yaaro batao zara, Ruth kar bhi kehti hai apna khayal rakhna...!!


वो एक पल ही सही जिसमें ‘तुम’ मिल जाओ मुझे.
और उस एक पल से ज़्यादा ज़िन्दगी की ख्वाहिश भी नहीं मुझे..@##@@



तुम नफरतों के धरने, क़यामत तक ज़ारी रखो।
मैं मोहब्बत से इस्तीफ़ा, मरते दम तक नहीं दूंगी।



मैं इस दील में सबको आने देता हूँ ..... पर कभी शक मत करना क्युकि
जहाँ तुम रेहती हो वहाँ .... किसी को जाने भी नहीं देता



ये कैसा नश्शा है मैं किस अजब ख़ुमार में हूँ ....तू आ के जा भी चुका है मैं इंतिज़ार में हूँ..@@



ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है....बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है....ii


कुछ अरमान उन बारीश कि बुंद कि तरह होते है,
जिनको छुने कि ख्वाहिश में हथेलिया तो गिली हो जाती है..
पर हाथ हमेशा खाली रेह जाते है...!!

सबकुछ अल्फ़ाज़ों से ही नहीं कहा जा सकता है
खामोशियाँ भी बहुत कुछ कह जातीं हैं कभी-कभी


Kisi ko kya hasil hoga
mujhe yaad karne se..??
Main to Ek aam insaan Hun,
yaha to har kisi ko
kisi khaas ki talash Hai...!!


मुहब्बत शोर है, तो, शोर मत कर
इबादत है अगर, कुछ, और मत कर….नज़ाकत से, नफ़ासत से, निभाना...##


हम चाहते तो कब का उसे मना लेते ...मगर वो रूठी नहीं है. . . बदल गयी है. ..!!


तलब ऐसी की बसा लूँ साँसों में उसे..और किस्मत ऐसी की दीदार के भी मोहताज है हम ..!!






heart emoticon





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad