Tags- Love Poem In Hindi,Love shayri In Lovely Hindi Words
कोई तो ऐसा मिले, जिसपे दिल ठहर जाये ।
प्यार इतना करे, की ज़िन्दगी संवर जाए ॥
प्यार इतना करे, की ज़िन्दगी संवर जाए ॥
किसी की एक नज़र को, तरस गए सदियों ।
किसी की एक नज़र, दिल में फिर उतर जाये ॥
किसी की एक नज़र, दिल में फिर उतर जाये ॥
ज़माने का सताया हूँ, मुझे भी चैन लेना है ।
कोई दरिया मिले ऐसा, की चाहत की लहर आये ॥
कोई दरिया मिले ऐसा, की चाहत की लहर आये ॥
अमावस की घनी रातों में, मेरा चाँद खोया था ।
खुदाया अब मेरा वो चाँद, मुझको फिर नज़र आये ॥
खुदाया अब मेरा वो चाँद, मुझको फिर नज़र आये ॥
बड़ी बेचैन दुनिया है, बड़ा वीरान है आँगन ।
कोई सुकून मिले , या कोई बहार आये ॥
कोई सुकून मिले , या कोई बहार आये ॥
तरसती नज़रों से ऊपर को मै देखूं अक्सर ।
की शायद बादलों के बीच, वो नज़र आये ॥
की शायद बादलों के बीच, वो नज़र आये ॥
ग़मों की धूप में जलते रहे हैं मुद्दत से ।
अरे अब तो कोई रेशम का आँचल सर पे लहराए ॥
अरे अब तो कोई रेशम का आँचल सर पे लहराए ॥
चले थे दर से हम प्यासे, यहाँ भी प्यास काफी है ।
गिर दो प्यार का सावन, की मेरी प्यास बुझ जाए ॥
गिर दो प्यार का सावन, की मेरी प्यास बुझ जाए ॥
दुआ में मांगता है वीर ऐ ! मौला यही तुझसे ।
मोहोब्बत में जिया है वो, मोहोब्बत में ही मर जाए ॥
मोहोब्बत में जिया है वो, मोहोब्बत में ही मर जाए ॥
end